• Thu. Jan 29th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

भारत-यूरोपीय संघ ट्रेड डील से क्या नाराज़ हो जाएगा अमेरिका?

Byadmin

Jan 29, 2026


मोदी और ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, विशेषज्ञों का कहना है कि भू राजनीतिक कारणों से भारत और यूरोपीय संघ तेज़ी से क़रीब आए हैं.

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था यूरोपीय संघ (ईयू) और भारत ने मुक्त व्यापार समझौता करने की घोषणा की है. इसे दुनिया के सबसे बड़े आर्थिक समझौतों में से एक कहा जा रहा है.

भारत और यूरोपीय संघ ने मुक्त व्यापार समझौता (फ़्री ट्रेड एग्रीमेंट यानी एफ़टीए) करने की दिशा में साल 2007 में पहली बार क़दम बढ़ाए थे. अब लगभग 19 साल बाद यूरोपीय संघ और भारत मुक्त व्यापार समझौते पर सहमत हुए हैं.

विश्लेषक मान रहे हैं कि इस समझौते की सबसे बड़ी वजह मौजूदा वैश्विक राजनीति है जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप कारोबार का इस्तेमाल अन्य देशों पर दवाब बनाने के लिए एक कूटनीतिक हथियार की तरह कर रहे हैं.

विश्लेषकों के मुताबिक़, अमेरिका की इसी आक्रमकता का जवाब देने के लिए यूरोपीय संघ और भारत तेज़ी से मुक्त व्यापार समझौते की तरफ़ बढ़े हैं.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin