• Mon. Mar 10th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘भारत विरोधी गतिविधियों पर तुरंत एक्शन ले ब्रिटेन’, विदेश मंत्री जयशंकर ने और क्या-क्या कहा?

Byadmin

Mar 10, 2025


भारत ने एक बार फिर ब्रिटेन से कहा है कि वह भारत विरोधी गतिविधियों पर रोक लगाए और भारतीय उच्चायोग व इसके सभी कार्यालयों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करे। यह आग्रह भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पिछले हफ्ते की अपनी ब्रिटेन यात्रा के दौरान वहां के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर उप पीएम एजेंला रेनेर विदेश सचिव डेविड लैमी के साथ द्विपक्षीय बैठकों में की।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। भारत ने एक बार फिर ब्रिटेन से कहा है कि वह भारत विरोधी गतिविधियों पर रोक लगाए और भारतीय उच्चायोग व इसके सभी कार्यालयों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करे। यह आग्रह भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पिछले हफ्ते की अपनी ब्रिटेन यात्रा के दौरान वहां के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, उप पीएम एजेंला रेनेर, विदेश सचिव डेविड लैमी के साथ द्विपक्षीय बैठकों में की।

भारत ने उठाया सुरक्षा का मुद्दा

विदेश मंत्री के इस दौरे में ही उनकी कार के सामने एक खालिस्तान समर्थक भारतीय तिरंगे का अपमान करते हुए आ खड़ा हुआ था। इस पर ब्रिटेन ने अफसोस जताया था। अब विदेश मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि जयशंकर ने अपनी बैठकों में भारतीय उच्चायोग, मिशनों व इसमें काम करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया और भारत विरोधी गतिविधियों पर रोक लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आग्रह किया है।

मुक्त व्यापार समझौते पर हुई बातचीत

जयशंकर की लंदन में भारत व ब्रिटेन की भावी मुक्त व्यापार समझौते को लेकर भी बातचीत हुई है। दोनों देशों ने कारोबारी संबंधों की राह की बाधाओं को दूर करने और बाजार की हिस्सेदारी बढ़ाने का आह्वान किया है। भारत ने ब्रिटेन के साथ प्रतिभाओं के आसानी से एक देश से दूसरे देश में जाने का मुद्दा खास तौर पर उठाया है। इस बारे में जयशंकर की ब्रिटेन के गृह सचिव के साथ हुई बैठक में खास तौर पर बातचीत हुई है।

आतंकवाद पर गहरा सहयोग देने पर सहमति

विदेश मंत्रालय ने बताया है कि भारत और ब्रिटेन के बीच आतंकवाद व अतिवाद को रोकने को लेकर भी काफी गहरा सहयोग पहले से ही चल रहा है जिसे और विस्तार देने की सहमति बनी है। विदेश मंत्रालय का कहना है कि इस यात्रा से भारत व ब्रिटेन की समग्र रणनीतिक साझेदारी को मजबूत बनाने में मदद मिली है।
यह भी पढ़ें: ‘मैं सदमे में हूं’, कोर्ट में रो पड़ी अभिनेत्री रान्या राव; 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

यह भी पढ़ें: इस राज्य में जाम छलकाना होगा महंगा, राज्य सरकार ने बढ़ाया टैक्स; जेब पर कितना बढ़ेगा बोझ?

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप

By admin