• Mon. Apr 21st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

भारत से तनाव के बीच, क्या पाकिस्तान के क़रीब जा रहा बांग्लादेश?

Byadmin

Apr 20, 2025


पाकिस्तान-बांग्लादेश संबंध

इमेज स्रोत, @ForeignOfficePk

इमेज कैप्शन, पाकिस्तान की विदेश सचिव आमना बलोच, बांग्लादेश के विदेश सचिव जसीम उद्दीन के साथ

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में पाकिस्तान और बांग्लादेश के विदेश सचिवों की बैठक के बाद एक पत्रकार ने सवाल किया कि क्या बांग्लादेश, भारत के बजाय पाकिस्तान की ओर झुक रहा है.

इसके जवाब में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के विदेश सचिव जसीम उद्दीन ने कहा, “यदि बांग्लादेश के साथ पाकिस्तान के संबंधों को ठोस आधार पर रखना है, तो अनसुलझे मुद्दों को हल करना ज़रूरी है.”

उन्होंने कहा, “पाकिस्तान के साथ सीधे हवाई संपर्क स्थापित किए जा रहे हैं, क्योंकि जब आवागमन सुलभ होता है तो लोगों का एक देश से दूसरे देश जाना बड़ी बात नहीं लगती.”

“हम पाकिस्तान के साथ जिस तरह से जुड़ रहे हैं उसका आधार आपसी सम्मान और आपसी लाभ है. हम दोनों ही अपने-अपने फ़ायदे देख रहे हैं.”

By admin