डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें 2 महिलाएं कार का सनरूफ खोलकर बाहर खड़ी हैं। महिलाओं की गैर-जिम्मेदाराना हरकत पर सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है। उनके इस बर्ताव के लिए अब सोशल मीडिया पर थू-थू हो रही है।
यह वीडियो Reddit पर एक यूजर ने शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “सनरूफ मारूती जिप्सी में तब्दील हो गया है।” इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर भयंकर ट्रैफिक के बीच SUV कार धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है और 2 महिलाओं ने अपनी जान को जोखिम में डाल दिया है।
वायरल वीडियो
महिलाओं का लापरवाह रवैया कैमरे में कैद हो गया है, जिसपर सोशल मीडिया यूजर्स भी भड़क उठे हैं। वीडियो में कई अन्य बाइक सवार भी बिना हैलमेट के ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडिय पर सोशल मीडिया यूजर्स भी तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।