• Sat. Dec 20th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

भीख मांगने का इल्ज़ाम और उमरे के नाम पर यात्रा: इस साल हज़ारों पाकिस्तानियों को डिपोर्ट क्यों किया गया?

Byadmin

Dec 20, 2025


पाकिस्तानियों की एयरपोर्ट पर पासपोर्ट चेक करवाने की सांकेतिक तस्वीर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, एक पाकिस्तानी एयरपोर्ट पर काग़ज़ात चेक करवाते लोग (सांकेतिक तस्वीर)

पाकिस्तान के गृह राज्य मंत्री तलाल चौधरी ने कहा है कि विदेश जाकर भीख मांगने के अपराध में डिपोर्ट (निष्कासित) किए जाने वाले पाकिस्तानियों पर यात्रा प्रतिबंध बढ़ाया जा रहा है. इन लोगों को पाकिस्तान में भी आपराधिक मुकदमे का सामना करना पड़ेगा.

बुधवार को नेशनल असेंबली की स्टैंडिंग कमेटी में ब्रीफ़िंग के दौरान फ़ेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एफ़आईए) के महानिदेशक रिफ़त मुख़्तार ने बताया कि इस साल हज़ारों पाकिस्तानियों को कई देशों से भीख मांगने के आरोप में डिपोर्ट किया गया है.

गृह राज्य मंत्री तलाल चौधरी ने बीबीसी से बात करते हुए बताया कि भीख मांगने के आरोप में निकाले गए लोगों पर यात्रा प्रतिबंधों को बढ़ाने के लिए क़ानून बनाया जा रहा है.

रिफ़त मुख़्तार की ब्रीफ़िंग के अनुसार इस साल सऊदी अरब ने 24 हज़ार पाकिस्तानियों को ‘भीख मांगने पर डिपोर्ट किया, जबकि संयुक्त अरब अमीरात ने छह हज़ार पाकिस्तानियों को डिपोर्ट किया.

By admin