• Wed. Aug 6th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

भीड़, उमस और अव्यवस्था… कुबेरेश्वर धाम में कांवड़ यात्रा के दौरान गुजरात और हरियाणा के दो श्रद्धालुओं की मौत

Byadmin

Aug 6, 2025


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में चल रही कांवड़ यात्रा के दौरान सोमवार को दो और श्रद्धालुओं की मौत की खबर सामने आई है।

मृतकों की पहचान चतुर सिंह 50 वर्ष पिता भूरा, निवासी पांचवल गुजरात और ईश्वर सिंह 65 वर्ष निवासी रोहतक हरियाणा के रूप में हुई है।

कांवड़ यात्रा के दौरान दो और श्रद्धालुओं की मौत

जानकारी के अनुसार, चतुर सिंह की मृत्यु कुबेरेश्वर धाम परिसर में अचानक खड़े-खड़े चक्कर खाकर गिरने से हुई, वहीं ईश्वर सिंह होटल के सामने खड़े थे, जब वे अचानक गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

मंगलवार को भी हुई थी दो श्रद्धालुओं की मौत

इससे पहले मंगलवार को भी दो महिला श्रद्धालुओं की मौत हुई थी। अब उनकी पहचान जसवंती बेन 56 वर्ष पत्नी चंदू भाई निवासी ओम नगर, राजकोट गुजरात और संगीता गुप्ता 48 वर्ष पत्नी मनोज गुप्ता निवासी फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में की गई है। चारों मौतों की वजह अत्यधिक भीड़, गर्मी और अव्यवस्था मानी जा रही है।

By admin