भोपाल के ऐशबाग इलाके में पातरा नाले के पास स्थित भोपाल डेकोरेटर्स के शोरूम और गोदाम में देर रात भीषण आग लग गई। यह घटना लगभग 2:44 बजे हुई, जिसमें चार ल …और पढ़ें

भोपाल के ऐशबाग में टिंबर मार्केट में भीषण आग। (फोटो- स्क्रीनग्रैब)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भोपाल के ऐशबाग इलाके में पातरा नाले के पास स्थित भोपाल डेकोरेटर्स के शोरूम और गोदाम में देर रात देर रात भीषण आग लग गई। जानकारी के अनुसार, रात के करीब 2.44 बजे आग लगी।
इस आगजनी में चार लोगों के घायल होने की सूचना है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग की जानकारी होते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंचीं। अग्निशमन के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।
VIDEO | Bhopal: A fire broke out in four shops at the timber market on Bharat Talkies Road. Fire tenders rushed to the spot, and efforts are underway to douse the flames; further details are awaited.#Bhopal #Fire #BreakingNews
(Source – Third party)
(Full video available on… pic.twitter.com/ncXSFCWKSn
— Press Trust of India (@PTI_News) December 27, 2025
आग पर काबू के बाद भी घटनास्थल पर अभी भी दमकल के कर्मचारी मौजूद हैं। बता दें की आरा मशीन में यह दूसरी बार आग लगी है। इससे पहले भी यहां एक अन्य आरा मशीन में आग लग गई थी।
बताया गया कि लंबे समय से आरा मशीनों को शिफ्ट करने की कवायद चली जा रही है, लेकिन अब तक यह सफल नहीं हुई है। इनके लिए परवलिया सड़क पर छोटे रातीबड़ में जगह तक उपलब्ध करवा दी गई है। जहां पर उद्योग विभाग द्वारा काम किया जा रहा है।