• Thu. Sep 11th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

मंगल पर मिली लेपर्ड स्पॉट वाली चट्टानें, जिसे माना जा रहा है लाल ग्रह पर जीवन का मज़बूत संकेत

Byadmin

Sep 11, 2025


मंगल ग्रह की सतह की तस्वीर

इमेज स्रोत, NASA/JPL

इमेज कैप्शन, वैज्ञानिकों को मंगल ग्रह पर ऐसी चट्टानें मिली हैं जिन पर लेपर्ड स्पॉट जैसे निशान दिखे हैं

लाल ग्रह मंगल पर कुछ असमान्य चट्टानें दिखी हैं जिसे वैज्ञानिक संभावित जीवन के अब तक के सबसे पुख़्ता सबूत के तौर पर देख रहे हैं.

नासा के परसीवरेंस रोवर को एक धूल भरी नदी की तलहटी में कुछ मडस्टोन मिले हैं जिस पर ऐसे निशान हैं जिन्हें ‘लेपर्ड स्पॉट’ और ‘पॉपी सीड्स’ नाम दिया गया है.

वैज्ञानिकों का मानना है कि इन निशानों में रासायनिक प्रतिक्रियाओं से पैदा हुए खनिज मौजूद हैं, जो प्राचीन मंगल ग्रह के सूक्ष्मजीवों से जुड़े हो सकते हैं.

हालांकि, इसकी भी संभावना है कि ये तत्व प्राकृतिक भूगर्भीय हलचलों की वजह से पैदा हुए हों, लेकिन एक प्रेस कांफ़्रेंस में नासा ने कहा कि ये निशान, मंगल पर जीवन होने के अबतक के सबसे स्पष्ट संकेत हो सकते हैं.

By admin