• Sat. Dec 21st, 2024

24×7 Live News

Apdin News

मंदिर-मस्जिद विवाद के बारे में आरएसएस चीफ़ मोहन भागवत क्या बोले?

Byadmin

Dec 21, 2024


मोहन भागवत

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मोहन भागवत मंदिर-मस्जिद को लेकर उठ रहे नए विवादों पर बयान दिया है

“मंदिर-मस्जिद के रोज़ नए विवाद निकालकर कोई नेता बनना चाहता है तो ऐसा नहीं होना चाहिए, हमें दुनिया को दिखाना है कि हम एक साथ रह सकते हैं.”

ये बातें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को पुणे में ‘हिंदू सेवा महोत्सव’ के उद्घाटन के दौरान कहीं. इसके अलावा भी भागवत ने कई अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी है.

भागवत के भाषण की चर्चा इसलिए भी हो रही है क्योंकि इस वक्त देश में संभल, मथुरा, काशी जैसे कई जगहों की मस्जिदों के प्राचीन समय में मंदिर होने के दावे किए गए हैं. इनके सर्वे की मांग हो रही है और कुछ मामले अदालतों में लंबित हैं.

भागवत ने कहा, “हमारे यहां हमारी ही बातें सही, बाक़ी सब ग़लत, यह चलेगा नहीं… अलग-अलग मुद्दे रहे तब भी हम सब मिलजुल कर रहेंगे. हमारी वजह से दूसरों को तकलीफ़ न हो इस बात का ख्याल रखेंगे. जितनी श्रद्धा मेरी मेरी ख़ुद की बातों में है, उतनी श्रद्धा मेरी दूसरों की बातों में भी रहनी चाहिए.”

By admin