• Wed. Jan 14th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

मकर संक्रांति:आज पूजा-अर्चना के बाद खोले जाएंगे वैष्णो माता प्राचीन गुफा के स्वर्ण जटित कपाट, श्रद्धालु खुश – Devotees Are Excited As The Doors Of The Ancient Cave Of Maa Vaishno Devi Are Opened On Makar Sankranti.

Byadmin

Jan 14, 2026


मकर संक्रांति के अवसर पर मां वैष्णो देवी की प्राचीन गुफा के कपाट खुलने से श्रद्धालु उत्साहित हैं। बुधवार को पूजा-अर्चना के उपरांत स्वर्ण जड़ित प्राचीन गुफा के कपाट दर्शन के लिए खोले जाएंगे। यह वह पावन क्षण है जिसका श्रद्धालु वर्षभर इंतजार करते हैं। 

मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन माता रानी के विशेष दर्शन का अलग ही आध्यात्मिक महत्व होता है। प्रशासन और श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा मकर संक्रांति के मद्देनज़र अतिरिक्त व्यवस्थाएं की गई हैं ताकि श्रद्धालु सुगमता से दर्शन कर सकें। आने वाले दिनों में पर्व विशेष के चलते श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी की संभावना है। यात्रा मार्ग पर सुरक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और अन्य मूलभूत सुविधाएं सुचारू रहीं। बैटरी कार सेवा भी निरंतर जारी रही। 

धर्मनगरी में मंगलवार को मौसम का मिलाजुला असर दिखा। ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं की आवाजाही जारी रही। इस बीच सभी मकर संक्रांति पर प्राचीन गुफा के कपाट खुलने को लेकर उत्साहित हैं। प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार मंगलवार शाम 5 बजे तक करीब 12,500 श्रद्धालु आरएफआईडी कार्ड लेकर भवन की ओर रवाना हो गए थे। 

By admin