डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नए साल की शुरुआत के साथ ही मकर संक्रांति का त्योहार भी आने वाला है। इसे लेकर भारतीय रेलवे ने तैयारी पूरी कर ली है। इस त्योहार के मौके पर दक्षिण मध्य रेलवे ने 150 स्पेशल ट्रेनें चलाने की जानकारी दी है।
दक्षिण मध्य रेलवे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए श्रीधर ने बताया कि ‘आगामी संक्रांति त्योहार को देखते हुए, दक्षिण मध्य रेलवे ने कई विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। अब तक लगभग 150 विशेष ट्रेनों की घोषणा की जा चुकी है। ये ट्रेनें मुख्य रूप से दोनों तेलुगु राज्यों के लिए हैं।
तिरुपति और शिरडी के लिए भी स्पेशल ट्रेन
रेलवे के अधिकारी ए श्रीधर ने एएनआई से बात करते हुए आगे बताया कि ‘भारत के उत्तर, पूर्व और दक्षिण भागों के लिए भी ट्रेनों की व्यवस्था की गई है। तिरुपति और शिरड को जोड़ने वाली विशेष ट्रेनें भी हैं। त्योहारों के मौसम के लिए लगभग 600 से अधिक ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इन स्पेशल ट्रेनों को दक्षिण मध्य रेलवे में महाराष्ट्र के भी कुछ मुख्य स्टेशनों से जोड़ा गया है।’
भारी भीड़ होने की आशंका
भारतीय रेलवे के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस त्योहार के दौरान सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ होने की आशंका है। इसके अलावा, स्टेशन पर पुनर्निर्माण कार्य भी चल रहा है, जिसकी वजह से स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को परेशानी हो सकती है।
ए श्रीधर ने आगे बताया कि इस समस्या को देखते हुए हम ने कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों को सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से चारलापल्ली, काचेगुडा या लिंगमपल्ली में स्थायी रूप से स्थानांतरित कर दिया है और कुछ ट्रेनों को अस्थायी रूप से भी स्थानांतरित किया है।