• Tue. Nov 25th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

मछली के स्पर्म से बने फ़ेशियल इंजेक्शन क्या हैं, जानिए यह फ़िलर्स के मुक़ाबले कितने हैं सेफ़

Byadmin

Nov 25, 2025


एबी अपनी त्वचा को फिर से जीवंत करने और "समस्याग्रस्त क्षेत्रों" से निपटने में मदद के लिए अपने निचले चेहरे में इंजेक्शन लगवा रही है
इमेज कैप्शन, कई लोग अपने चेहरे की स्किन को बेहतर बनाने के लिए मछली के स्पर्म से बने फ़ेशियल इंजेक्शन लगवा रहे हैं

एक पत्रकार के रूप में अपने कई सालों के अनुभव के दौरान, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं किसी से पूछूंगी कि उनके चेहरे पर ट्राउट स्पर्म इंजेक्ट करने पर कैसा महसूस होता है.

लेकिन मुझे यह आख़िर पूछना ही पड़ा.

एबी दक्षिण मैनचेस्टर के एक छोटे से सौंदर्य क्लिनिक में एक बड़ी, काली गद्देदार कुर्सी पर लेटी हुई हैं.जब एक छोटा सा कैनुला उनके गाल में नज़ाकत के साथ डाला जाता है तो वह सिहर उठती हैं.

“आउच. आउच,” वह चिल्लाती हैं.

By admin