मणिपुर में पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से हिंसा जारी है। कुकी और मैतेई समुदाय के बीच शुरू हुए इस संघर्ष में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी हैं और सैकड़ों विस्थापित हो चुके हैं। बुधवार को एक बार फिर पहाड़ी इलाकों से इंफाल ने निचले हिस्सों में गोले-बारूद बरसाए गए। सुरक्षा के लिए अतिरिक्त बल को तैनात करना पड़ा।
पीटीआई, इंफाल। मणिपुर में बुधवार तड़के संदिग्ध उग्रवादियों ने इंफाल जिले के कदांगबंद इलाके में हमला किया। कांगपोकपी के पहाड़ी इलाकों से उग्रवादियों ने देर रात करीब एक बजे निचले इलाके में अत्याधुनिक हथियारों से कई राउंड गोलीबारी की और बम फेंके।
हमले में कोई घायल नहीं
गांव में तैनात वालंटियर ने भी जवाबी कार्रवाई की। लेकिन हालात को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को क्षेत्र में भेजा गया। हालांकि पुलिस ने गोलीबारी में किसी के घायल होने की सूचना नहीं दी है।
पुलिस ने बताया कि हमले के बाद गांव के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। राज्य में मई 2023 में भड़की हिंसा के बाद से कदांगबंद इलाके में कई बाद संदिग्ध उग्रवादियों ने हमले किए हैं।
भारी मात्रा में हथियार बरामद
बिष्णुपुर जिले के थोंगखोंगलोक गांव से सुरक्षा बलों ने मंगलवार को मैगजीन के साथ एक एसएलआर, एक .303 राइफल, एक 12 बोर सिंगल बैरल गन, मैगजीन सहित दो 9 एमएम पिस्टल, एक एंटी रॉयट गन, दो इंसास एलएमजी मैगजीन, दो इंसास राइफल मैगजीन, चार हैंड ग्रेनेड, एक डेटोनेटर, पांच एंटी रॉयट शेल, गोला-बारूद और अन्य सामान जब्त किया है।
एक व्यक्ति भी गिरफ्तार
- इसके अलावा थोबाल जिले से सुरक्षाबलों ने साइट स्कोप से मॉडिफाइड एक एंटी मैटेरियल राइफल स्नाइपर और मैगजीन, दो सिंगल बोल्ट एक्शन राइफल, तीन 9 एमएम पिस्टल, एक हैंड ग्रेनेड, चार एमएक 13टी और गोला-बारूद बरामद किया है।
- आपको बता दें कि पुलिस ने मंगलवार को प्रतिबंधित संगठन कांगलेपाक कम्युनिस्ट पार्टी के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो इंफाल पूर्वी जिले में बंगाली क्रॉसिंग के पास मंत्रीपुखरी बाजार से जबरन वसूली में शामिल था। उसके पास से एक 9 एमएम पिस्टल, दो मनी बिल समेत कुछ अन्य सामान बरामद किया गया है।
देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप