• Wed. Dec 18th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

मणिपुर में प्रवासी मजदूरों की हत्या मामले में सात उग्रवादी हिरासत में, सीएम ने बताया आतंकवादी कृत्य

Byadmin

Dec 17, 2024


मणिपुर में बिहार के दो प्रवासी मजदूरों की हत्या मामले में सात उग्रवादियों को हिरासत में लिया गया है और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इस घटना को आतंकवादी कृत्य करार दिया है और मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की है। घटना पर बिहार सीएम नीतीश कुमार ने भी शोक जताया है।

पीटीआई, इंफाल। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने दो प्रवासी मजदूरों की हत्या मामले में बयान दिया है। उन्होंने सोमवार को कहा कि बिहार के दो प्रवासी मजदूरों की हुई हत्या के मामले में एक उग्रवादी संगठन के संदिग्ध सात सदस्यों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

इसके अलावा सीएम ने दोनों प्रवासी मजदूरों के परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो मामला एनआईए को भी सौंपा जा सकता है।

सीएम ने बताया राजनीतिक रूप से प्रेरित समूहों का हाथ

पुलिस ने बताया कि मणिपुर के काकचिंग जिले में शनिवार शाम को बिहार के दो मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सीएम एन बीरेन सिंह ने विजय दिवस समारोह के दौरान कहा कि हमें हत्याओं के पीछे राजनीतिक रूप से प्रेरित समूहों का हाथ होने का संदेह है। निश्चित रूप से हम अपराधी का पता लगा लेंगे।

सीएम एन बीरेन सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मैं मणिपुर के काकचिंग जिले में बिहार के युवा भाइयों, सुनालाल कुमार और दशरथ कुमार की हत्या किए जाने की कड़ी निंदा करता हूं। आतंकवाद का यह कृत्य हमारे मूल्यों पर सीधा हमला है। मेरी गहरी संवेदनाएं उनके शोकाकुल परिवारों के साथ हैं।

नीतीश कुमार ने भी जताया शोक

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी हत्याओं पर शोक व्यक्त किया और मृतकों के स्वजनों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। वहीं, पुलिस के एक बयान में सोमवार को कहा गया कि सुरक्षा बलों ने मणिपुर के कांगपोकपी जिले में तलाशी अभियान के दौरान हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा जब्त किया है।

वहीं, मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने आरोप लगाया कि “कुछ एजेंसियां” राज्य के बारे में गलत जानकारी नई दिल्ली को भेज रही हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र को इस मामले की जानकारी है और वह जमीनी स्तर से जानकारी एकत्र कर रहा है।

कहा- केंद्र को एहसास हो गया है

राजधानी इंफाल में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, ‘कुछ एजेंसियों द्वारा नई दिल्ली को गलत सूचना, जोड़-तोड़ वाली और राजनीतिक जानकारी भेजी गई थी। अब केंद्र को इसका एहसास हो गया है। वह जमीनी स्तर से जानकारी एकत्र कर रहा है। उन्हें सही जानकारी मिली है और वे उससे निपट रहे हैं।’

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप

By admin