• Tue. Oct 14th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

मणिपुर में राहत शिविरों से अपने घर लौटने की धुंधलाती उम्मीद: ग्राउंड रिपोर्ट

Byadmin

Oct 14, 2025


जहां प्रधानमंत्री मोदी ने रैली को संबोधित किया उसके पास चुराचांदपुर के एक राहत शिविर की तस्वीर

इमेज स्रोत, SHAAD MIDHAT/BBC

इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री मोदी की रैली स्थल के पास मौजूद चुराचांदपुर का राहत शिविर

13 सितंबर को मणिपुर में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण लगभग ख़त्म होने वाला था तब उन्होंने विस्थापित हुए लोगों का ज़िक्र किया.

उन्होंने कहा, “मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि विस्थापितों को जल्द-से-जल्द उचित स्थान पर बसाने के लिए, शांति की स्थापना के लिए भारत सरकार, यहां मणिपुर सरकार का ऐसे ही सहयोग करती रहेगी.”

प्रधानमंत्री ने ये बात मणिपुर के चुराचांदपुर में कही जो राजधानी इम्फाल से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर बसा एक शहर है.

हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि 60 हज़ार से अधिक बेघर मैतेई और कुकी लोगों के लिए ‘उचित स्थान’ कौन-से होंगे.



By admin