• Tue. Feb 11th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

मणिपुर: सीएम बीरेन सिंह के इस्तीफ़े के बाद विधानसभा सत्र स्थगित, कांग्रेस लाने वाली थी अविश्वास प्रस्ताव

Byadmin

Feb 10, 2025


बीरेन सिंह

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, बीरेन सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.

मणिपुर विधानसभा का सातवां सत्र 10 फ़रवरी से शुरू
होना था, जिसे अब स्थगित कर दिया गया है. गौरतलब है कि कांग्रेस ने मणिपुर में बीजेपी सरकार के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव पेश करने की योजना बनाई थी.

रविवार देर रात विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि असेंबली के सत्र को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाता है.

इस नोटिस में कहा गया, “भारत के संविधान के आर्टिकल 174 के क्लॉज (1) के अनुसार, मणिपुर का राज्यपाल होने के नाते मैं अजय कुमार भल्ला यह आदेश देता हूं कि 12वीं मणिपुर विधानसभा का सातवां सत्र, जो 10 फ़रवरी से शुरू होना था, उसको तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाता है.”

इससे पहले, रविवार शाम को मणिपुर के मुख्यमंत्री एन
बीरेन सिंह ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया. उन्होंने राजभवन जाकर राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से
मुलाक़ात की और उन्हें अपना इस्तीफ़ा सौंपा.

मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात बीरेन सिंह के एक
निजी सहायक दीपक शिजागुरुमयुम ने बीबीसी से इस बात की पुष्टि की थी.

मणिपुर विधानसभा

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, मणिपुर विधानसभा

By admin