• Wed. Feb 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

मणिपुर हिंसा के क़रीब डेढ़ साल बाद मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने दिया इस्तीफ़ा

Byadmin

Feb 9, 2025


एन बीरेन सिंह

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है

  • Author, दिलीप कुमार शर्मा
  • पदनाम, गुवाहाटी से बीबीसी हिंदी के लिए

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. रविवार शाम उन्होंने राजभवन जाकर राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से मुलाक़ात की और उन्हें अपना इस्तीफ़ा सौंपा.

मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात बीरेन सिंह के एक निजी सहायक दीपक शिजागुरुमयुम ने बीबीसी से इस बात की पुष्टि की. उन्होंने बताया,” मुख्यमंत्री एन.बीरेन सिंह ने रविवार शाम अपना इस्तीफ़ा गवर्नर को सौंप दिया है.”

तस्वीर में देखा जा सकता है कि उनके साथ बीजेपी प्रवक्ता और सांसद संबित पात्रा के साथ प्रदेश के अन्य नेता भी राजभवन में मौजूद हैं.

By admin