• Tue. Apr 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

मदद में मिल रहे लाखों अमेरिकी डॉलर की कमी को कैसे पूरा किया जा रहा है?-दुनिया जहान

Byadmin

Apr 22, 2025


ट्रंप और मस्क

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, यूएसएड एजेंसी दुनिया भर में अरबों डॉलर की मदद बांटती रही है

जनवरी 2025 में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल का पदभार संभालने के पहले दिन ही 26 एग्ज़ीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर कर दिए.

इनमें से एक आदेश के अनुसार, अमेरिका द्वारा विदेशों में दी जाने वाली आर्थिक सहायता में बदलाव का फ़ैसला किया गया.

अंतरराष्ट्रीय विकास के लिए अमेरिका की मुख्य सहायता एजेंसी ‘यूएसएड’ काम करती है. राष्ट्रपति के आदेश में यूएसएड का नाम नहीं था, लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप के एग्ज़ीक्यूटिव ऑर्डर के तहत सभी अंतरराष्ट्रीय सहायता योजनाओं पर 90 दिन तक रोक लगा दी गई और इस दौरान उनकी समीक्षा करने की बात कही गई.

90 दिन के बाद इन सहायता योजनाओं में बदलाव किया जा सकता है, उन्हें जारी रखा जा सकता है या फिर रद्द किया जा सकता है.

By admin