• Tue. Oct 14th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

मदरसे में शिक्षिकाओं के साथ छेड़छाड़ और मारपीट, मौलवी समेत सात पर मुकदमा

Byadmin

Oct 14, 2025


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कलियर थाना क्षेत्र के एक मदरसे में तीन शिक्षिकाओं के साथ मारपीट और छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस ने मौलवी और उसके सात साथियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्षेत्र में ही रहने वाली एक शिक्षिका ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पिछले कई वर्षों से वह बच्चों को मदरसे में पढ़ा रही हैं। उन्होंने बताया कि 12 अक्टूबर को मदरसे में पढ़ाई के दौरान मौलवी गुलशेर ने उन्हें अपने कमरे में बुलाया और छेड़छाड़ की। विरोध करने पर मौलवी ने मारपीट कर घायल कर दिया।

‘मारपीट की, कपड़े फाड़ने की कोशिश की’

शिक्षिका की दो सहकर्मी जब उन्हें बचाने के लिए आईं, तब मौलवी ने अपने सात साथियों को बुलाकर तीनों के साथ मारपीट की और उनके कपड़े फाड़ने का प्रयास किया। इसके साथ जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने बताया कि मौलवी पहले से उन पर नजर रखता था, जिसकी शिकायत उन्होंने मदरसा प्रबंधक से की थी। लेकिन, उस समय कोई कार्रवाई नहीं हुई।

By admin