• Mon. Oct 14th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

मध्य-पूर्व में बढ़ती जंग का असर फ़लस्तीन बनने की उम्मीदों पर क्या पड़ेगा?

Byadmin

Oct 14, 2024


इसराइल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, यह तस्वीर पिछले साल 12 अक्टूबर की है, जब इसराइल ने ग़ज़ा में बमबारी शुरू कर दी थी

मध्य-पूर्व के करोड़ों लोग एक सुरक्षित और शांत ज़िंदगी जीने का ख़्वाब देखते हैं.

ऐसी ज़िंदगी जिसमें न नाटकीयता हो और न ही मौत का ख़ौफ़.

पिछले साल का युद्ध आधुनिक दौर में इस क्षेत्र की सबसे ख़राब जंगों में से एक रहा है.

इस युद्ध ने एक बार फिर दिखा दिया है कि अमन के ख़्वाब तब तक हक़ीक़त में तब्दील नहीं हो सकते, जब तक यहाँ की गहरी और चौड़ी सामरिक, मज़हबी और सियासी खाइयों को पाटा नहीं जाता.

By admin