• Wed. Nov 6th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

मध्य प्रदेश: अस्पताल में ख़ून से सने बेड को साफ़ कराने का पूरा मामला क्या है, गर्भवती महिला ने क्या बताया?

Byadmin

Nov 3, 2024


बेड साफ़ करने का वीडियो का एक स्क्रीनशॉट

इमेज स्रोत, UGC

इमेज कैप्शन, बेड साफ़ करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है

मध्य प्रदेश के डिंडौरी ज़िले के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक गर्भवती महिला से ख़ून से सने बिस्तर को साफ़ करवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

इस वीडियो के सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन पर अमानवीयता का आरोप लगाते हुए उसकी आलोचना हो रही है.

अधिकारियों के मुताबिक़, ये घटना 31 अक्टूबर की है और पीड़ित महिला की पहचान रोशनी मरावी के तौर पर हुई है जो वायरल वीडियो में अस्पताल का बेड साफ़ करते हुए दिख रही हैं.

आरोपों और आलोचनाओं के बीच डिंडौरी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय की तरफ़ से जारी आदेश में घटना को “दुर्भाग्यपूर्ण” बताया गया है. इस मामले में दो नर्सिंग अफ़सरों को निलंबित कर दिया गया है, साथ ही संबंधित चिकित्सा अधिकारी का ट्रांसफ़र कर दिया गया है.



By admin