• Sun. Oct 26th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

मध्य प्रदेश: इंदौर में दो ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों से यौन हिंसा का आरोप, अभियुक्त गिरफ़्तार

Byadmin

Oct 25, 2025


ऑस्ट्रेलिया

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारत और श्रीलंका में आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप हो रहा है

    • Author, विष्णुकांत तिवारी
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि महिला क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत दौरे पर गईं दो महिला ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ “अनुचित बर्ताव हुआ और उन्हें ग़लत तरीके से छुआ गया.”

मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस ने इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई टीम के सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस द्वारा की गई शिकायत पर केस दर्ज किया है.

पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 74 (जो किसी महिला की लज्जा भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग से संबंधित है) और धारा 78 (महिलाओं का पीछा करना या स्टॉकिंग) से संबंधित है, उनके तहत मामला दर्ज किया है.

वहीं बीसीसीआई ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और कहा है कि बीसीसीआई और मध्य प्रदेश क्रिकेट की तरफ़ से जो कुछ संभव है, वो कर रहे हैं.



By admin