• Wed. Jan 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

मध्य प्रदेश: पीथमपुर में भोपाल के जहरीले कचरे के ख़िलाफ़, क्या है लोगों का डर

Byadmin

Jan 22, 2025


पीथमपुर में स्थानीय लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन.

इमेज स्रोत, VISHNUKANT TIWARI/BBC

इमेज कैप्शन, भोपाल गैस त्रासदी के विषाक्त कचरे को पीथमपुर में लाकर नष्ट किए जाने के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन करते लोग.

मध्य प्रदेश के धार ज़िले के पीथमपुर स्थित तारपुरा गांव की सुबह अभी ठीक से शुरू भी नहीं हुई है.

60 वर्षीय शिवनारायण दसाना अपने घर के सामने से गुजरते पुलिसकर्मियों की ओर देखते हैं और लंबी सांस लेते हुए कहते हैं, “सरकार को लगता है कि हम हिंसा करेंगे, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है.”

वह कहते हैं, “हमें डर है कि अगर पीथमपुर में भोपाल के यूनियन कार्बाइड का कचरा जला, तो हमारे बच्चों का भविष्य बर्बाद हो जाएगा. आज नहीं तो कल पीथमपुर, भोपाल बन जाएगा.”

लाइन



By admin