• Tue. Nov 5th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

मध्य प्रदेश: बांधवगढ़ नेशनल पार्क में एक के बाद एक 10 हाथियों की मौत, उठ रहे हैं सवाल

Byadmin

Nov 3, 2024


हाथी

इमेज स्रोत, Vishnukant Tiwari/BBC

इमेज कैप्शन, 29 अक्टूबर को चार हाथी मृत अवस्था में मिले थे

मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ नेशनल पार्क में पिछले कुछ दिनों के भीतर 10 हाथियों की मौत के कारणों को लेकर अब भी असमंजस बना हुआ है.

वन विभाग के शुरुआती निष्कर्ष के मुताबिक़, कोदो फसल में फंगस लगने की वजह से ज़हर पैदा होता है और इसे खाने से हाथियों की मौत हुई है.

बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के डिप्टी डायरेक्टर पीके वर्मा ने बताया है, “अभी हम पूरी जांच रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहे हैं ताकि पता चल सके कि मौत का क्या कारण है. ऐसा दिख रहा है कि हाथियों ने कोदो खाया था और उसने इनके लिए ज़हर का काम कर दिया.”

इस घटना पर विपक्ष ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए इसे वन विभाग की लापरवाही का नतीजा बताया है. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का कहना है कि दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी.

By admin