• Sat. Jan 11th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

मध्य प्रदेश: भीड़ के ज़ुल्म का शिकार लोग अब कैसे बिता रहे हैं अपनी ज़िंदगी?

Byadmin

Jan 11, 2025


ब्रजेश
इमेज कैप्शन, ब्रजेश की ज़िंदगी में सब कुछ सही चल रहा था, तभी अचानक उन्हें एक दिन नग्न कर हिंसा का शिकार बनाया जाता है और हंसती खेलती ज़िंदगी पूरी तरह से पटरी से उतर जाती है.

मध्य प्रदेश में बीते कुछ समय में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जब भीड़ ने किसी महिला या पुरुष का सार्वजनिक तौर पर अपमान किया. कई घटनाओं में उनको निर्वस्त्र कर पिटाई भी की और जुलूस निकाला.

ऐसी घटनाएं, पीड़ित के ज़ेहन में क्या असर डालती हैं, क्या उनकी ज़िंदगी पटरी पर लौट पाती है?

“मैं एक बीटेक ग्रेजुएट था. अपनी छोटी सी दुकान चलाकर रोज़ी रोटी कमा रहा था. सब कुछ ठीक चल रहा था. लेकिन एक दिन मुझे सबके सामने नंगा कर पीटा गया. फिर उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया.”

“अब मेरी पहचान सिर्फ़ उस व्यक्ति की बन गई है, जिसे नंगा कर पीटा गया. मेरी बाक़ी सभी पहचान मिट गई हैं.”

By admin