• Tue. Dec 16th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

मध्य प्रदेश में हर रोज़ गायब हो जाती हैं 43 लड़कियां, लौट कर घर आने का रिकार्ड इतना ख़राब क्यों है

Byadmin

Dec 16, 2025


लड़की की मां

इमेज स्रोत, Rohit Lohia/BBC

इमेज कैप्शन, कुमोदिनी की मां उर्मिला मिश्रा ने बताया उनकी बेटी को गुम हुए 13 साल बीत चुके हैं लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है.

मध्य प्रदेश के सागर ज़िले में अपने कच्चे-पक्के घर के सामने बैठे, सनत मिश्रा कहते हैं, “बहुत ढूंढा हमने… जिसने जहाँ बताया वहाँ गए… लेकिन कुछ पता नहीं चला. 13 साल हो गए मेरी बहन को लापता हुए.”

उनकी आवाज़ में एक थकान है, बहन का ज़िक्र करते हुए आँखें मानो अतीत में कहीं खो जाती हैं.

इस घटना को हुए एक दशक से से ज़्यादा समय गुज़र चुका है और जैसे ही परिवार में कुमोदिनी पर चर्चा होती है घर में सन्नाटा पसर जाता है.

सनत की बहन कुमोदिनी मिश्रा साल 2012 में एक रात घर से अपने मामा के घर टीवी देखने निकली थीं. उस समय क़रीब साढ़े आठ बजे थे लेकिन कुमोदिनी उस दिन वहां पहुंच ही नहीं पाईं.

By admin