• Thu. Nov 27th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

मध्य प्रदेश: वीआईटी कॉलेज में ख़राब पानी और खाने के विरोध में स्टूडेंट्स ने की तोड़फोड़ और आगज़नी

Byadmin

Nov 27, 2025


कॉलेज कैंपस में आगज़नी

इमेज स्रोत, Naved Jafri/BBC

इमेज कैप्शन, मध्य प्रदेश के वीआईटी कॉलेज में खाना और पानी की ख़राब गुणवत्ता के ख़िलाफ़ स्टूडेंट्स का ग़ुस्सा फूटा.

मध्य प्रदेश के सीहोर ज़िले स्थित वीआईटी कॉलेज के कैंपस में तोड़फोड़ और आगज़नी की घटना सामने आई है.

बताया जा रहा है कि आगज़नी करने वाले कोई और नहीं बल्कि कॉलेज के ही स्टूडेंट्स थे. यह स्टूडेंट्स बीते कई दिनों से कैंपस में ख़राब पानी और खाने की गुणवत्ता को लेकर परेशान थे.

इलाक़े के सब-डिविज़नल ऑफ़िसर आकाश अमलकर का कहना है कि छात्र पानी की समस्या से परेशान थे और लगातार बीमार पड़ रहे थे.

वहीं कॉलेज प्रशासन ने कहा है कि कुछ छात्रों में पीलिया के लक्षण दिखे थे लेकिन बीते दो दिनों से कोई मामला सामने नहीं आया था और कॉलेज बीमार स्टूडेंट्स का अच्छे तरीक़े से इलाज करा रहा था.

सब-डिविज़नल ऑफ़िसर

इमेज स्रोत, Naved Jafri/BBC

इमेज कैप्शन, सिहोर में अष्टा इलाक़े के सब-डिविज़नल ऑफ़िसर आकाश अमलकर

ज़िला प्रशासन का क्या है कहना?

सब-डिविज़नल ऑफ़िसर आकाश अमलकर ने बताया, ”कल (मंगलवार) रात वीआईटी के छात्रों ने पानी और खाने की गुणवत्ता को लेकर मैनेजमेंट से चर्चा की लेकिन कोई समाधान न मिलने पर कॉलेज परिसर में तोड़फोड़ और आगज़नी की गई और इसकी सूचना हमें प्राप्त हुई.”

By admin