इमेज कैप्शन, सीहोर ज़िला शिक्षा अधिकारी संजय तोमर ने इस घटना की पुष्टि की है….में
मध्य प्रदेश के सीहोर ज़िले के जटखेड़ा इलाक़े में स्थित एक निजी स्कूल में सातवीं क्लास के आठ बच्चों को होमवर्क न करने पर कपड़े उतरवाकर खड़ा किया गया.
अंडरगार्मेंट्स में खड़े बच्चों की एक फ़ोटो 25-26 दिसंबर को सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी.
इन्हीं में से एक बच्चे के परिजन ने बीबीसी न्यूज़ हिन्दी से बात करते हुए कहा, “हमें तो पता ही नहीं था. बच्चे ने शर्म के मारे नहीं बताया. लेकिन ऐसी शिक्षा से तो बच्चा अनपढ़ रह जाए तो बेहतर है. उसे सबके सामने कपड़े उतरवाकर सिर्फ़ अंडरगार्मेंट्स में खड़ा कर दिया, उसके दिमाग़ पर क्या असर पड़ेगा? वो कोई क्या अपराधी था?”
इस फ़ोटो के वायरल होने के बाद, सीहोर ज़िला शिक्षा अधिकारी संजय तोमर ने बीबीसी न्यूज़ हिन्दी से बात करते हुए कहा, “मुझे 26 दिसंबर को ही इस मामले की जानकारी मिली जिसके बाद मैं खुद स्कूल गया था. वहां बच्चों से बात करने के बाद यह कन्फ़र्म हुआ कि होमवर्क न करने के चलते बच्चों को कपड़े उतरवाकर एक कमरे में खड़ा किया गया था, जो कि सरासर ग़लत है.”
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
इस मामले में स्कूल की प्राचार्या समरीन ख़ान के फ़ोन नंबर पर जब बीबीसी न्यूज़ हिन्दी ने संपर्क किया तो उनके एक रिश्तेदार ने कहा कि समरीन इस वक़्त बात करने के लिए मौजूद नहीं हैं.
यह पूछने पर कि समरीन ख़ान से कब बात हो पाएगी तो उनके रिश्तेदार ने कहा, “ये हम नहीं बता सकते हैं. आप बाद में फ़ोन लगाएं.”
हालांकि इसी मामले में प्राचार्या समरीन ख़ान ने 26 दिसंबर को पत्रकारों से कहा था, “यह एक राजनीतिक स्टंट है और हम क्या ही कह सकते हैं.”
वहीं सीहोर ज़िला शिक्षा अधिकारी संजय तोमर ने कहा, “इस मामले में हमने स्कूल पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है और प्राचार्या समरीन ख़ान, सुरक्षा गार्ड अमर सिंह वर्मा और ड्राइवर शिबू जाफ़री को तत्काल प्रभाव से बर्ख़ास्त करने के आदेश दिए हैं.”
इमेज स्रोत, Vishnukant Tiwari/BBC
इमेज कैप्शन, ज़िला शिक्षा अधिकारी ने प्राचार्या समरीन ख़ान को बर्ख़ास्त करने को कहा है
अभिभावकों का आरोप- ‘यह ज़्यादती’
बच्चे के जिन परिजन से बीबीसी ने बातचीत की है, वो कहते हैं कि उन्होंने अपने बच्चे को बेहतर शिक्षा के लिए एक निजी स्कूल में भर्ती कराया था.
वो कहते हैं, “मैं एक छोटी सी किराने की दुकान चलाता हूं, मेरे दो बेटे हैं. छोटे वाले बेटे को बेहतर अंग्रेज़ी और पढ़ाई के लिए प्राइवेट स्कूल में भेजा था, लेकिन वहां मेरे बेटे के साथ ज़्यादती हो रही थी, इसका बिल्कुल अंदाज़ा नहीं था. अब जब पता चला तो मैंने बेटे से बात की. वो शर्मसार है, उसे लग रहा है कि उसने कोई बड़ा जुर्म कर दिया.”
एक बच्चे ने पत्रकारों के सामने कहा, “अगर हम लोग एक दिन भी होमवर्क नहीं करते हैं तो ऐसे ही पनिशमेंट मिलती है. कपड़े उतरवाकर खड़ा कर दिया जाता है. कई बार तो गार्ड और ड्राइवर भैया पिटाई भी करते हैं.”
एक अन्य परिजन ने कहा, “एक तो प्राइवेट स्कूलों में हज़ारों रुपये की फ़ीस भरो और फिर बच्चों की मानसिक स्थिति बर्बाद होते हुए देखो. कोई देखने वाला भी नहीं है. हम तो स्कूल के भरोसे बच्चों को भेजते हैं, और यहां दिन-रात उसी स्कूल की फ़ीस भरने के लिए मेहनत करते हैं. मेरे बेटे ने कल मुझे ये सब बताया, अब वो कल से चुपचाप है.”
स्टूडेंट्स के परिजनों का आरोप है, “बच्चों से स्कूल परिसर की सफ़ाई कराई जाती थी, झाड़ू लगवाई जाती थी और पौधों में पानी डलवाया जाता था. ग़लती होने पर उन्हें धमकाया जाता, पीटा जाता और अपमानित भी किया जाता.”
वीडियो कैप्शन, ‘बेटी को लापता हुए 13वीं साल लग गई है, मेरी आत्मा रोती है’- एमपी ग्राउंड रिपोर्ट
रद्द हो सकती है स्कूल की मान्यता
संजय तोमर ने बीबीसी से अभिभावकों की शिकायतों की पुष्टि करते हुए कहा, “हमारी जांच में भी यह सामने आया कि नवंबर से पहले कई दिनों तक बच्चों को होमवर्क न करने पर रोज़ ठंड में कपड़े उतरवाकर खड़ा किया गया. यह भी बात सामने आई कि सिक्योरिटी गार्ड अमर सिंह वर्मा और ड्राइवर शिबू बच्चों को धमकाता था और मारपीट करता था. छात्रों से पत्थर उठवाने के अलावा और अन्य काम भी कराए जाते थे”.
तोमर ने आगे कहा, “हालांकि यह स्कूल में डिसिप्लिन ठीक करने के लिए किया गया जान पड़ता है लेकिन यह अस्वीकार्य और क्रूर है.”
संजय तोमर ने कहा कि जांच में सभी आरोप सही पाए गए हैं.
उन्होंने बताया कि स्कूल पर लगाया गया एक लाख रुपये का जुर्माना सात दिनों के भीतर जमा करना होगा.
उन्होंने यह भी कहा,” भविष्य में ऐसी घटना दोहराई गई तो स्कूल की मान्यता रद्द कर दी जाएगी.”
वीडियो वायरल होने के बाद शुक्रवार को अभिभावक सामाजिक संगठनों के साथ स्कूल पहुंचे.
उन्होंने स्कूल गेट के सामने बैठकर स्कूल पर कार्रवाई की मांग की थी.
सीहोर की सिटी एसपी अभिनंदना शर्मा ने बीबीसी न्यूज़ हिन्दी से कहा, “हमें अभिभावकों की एक मिली है, जिसमें उन्होंने बच्चों को अर्धनग्न अवस्था में सज़ा देने, उनके साथ मारपीट और स्कूल में अन्य काम करवाए जाने की शिकायत की है. इसमें पुलिस फ़िलहाल जांच कर रही है और जांच के बाद उचित क़ानूनी कारवाई की जाएगी.”
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.