• Sun. Dec 28th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

मध्य प्रदेश: होमवर्क न करने पर सातवीं क्लास के बच्चों को अर्धनग्न कर सज़ा देने का मामला

Byadmin

Dec 28, 2025


सीहोर ज़िला शिक्षा अधिकारी संजय तोमर

इमेज स्रोत, Vishnukant Tiwari/BBC

इमेज कैप्शन, सीहोर ज़िला शिक्षा अधिकारी संजय तोमर ने इस घटना की पुष्टि की है

मध्य प्रदेश के सीहोर ज़िले के जटखेड़ा इलाक़े में स्थित एक निजी स्कूल में सातवीं क्लास के आठ बच्चों को होमवर्क न करने पर कपड़े उतरवाकर खड़ा किया गया.

अंडरगार्मेंट्स में खड़े बच्चों की एक फ़ोटो 25-26 दिसंबर को सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी.

इन्हीं में से एक बच्चे के परिजन ने बीबीसी न्यूज़ हिन्दी से बात करते हुए कहा, “हमें तो पता ही नहीं था. बच्चे ने शर्म के मारे नहीं बताया. लेकिन ऐसी शिक्षा से तो बच्चा अनपढ़ रह जाए तो बेहतर है. उसे सबके सामने कपड़े उतरवाकर सिर्फ़ अंडरगार्मेंट्स में खड़ा कर दिया, उसके दिमाग़ पर क्या असर पड़ेगा? वो कोई क्या अपराधी था?”

इस फ़ोटो के वायरल होने के बाद, सीहोर ज़िला शिक्षा अधिकारी संजय तोमर ने बीबीसी न्यूज़ हिन्दी से बात करते हुए कहा, “मुझे 26 दिसंबर को ही इस मामले की जानकारी मिली जिसके बाद मैं खुद स्कूल गया था. वहां बच्चों से बात करने के बाद यह कन्फ़र्म हुआ कि होमवर्क न करने के चलते बच्चों को कपड़े उतरवाकर एक कमरे में खड़ा किया गया था, जो कि सरासर ग़लत है.”

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin