• Sat. Sep 20th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

मध्य प्रदेश: 4100 रुपये के लिए रिकवरी एजेंट्स पर पिता-बेटे को खौलता पानी डालकर जलाने का आरोप

Byadmin

Sep 20, 2025


मध्य प्रदेश

इमेज स्रोत, Vishnukant Tiwari/BBC

इमेज कैप्शन, इस मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज़ कराई है

मध्य प्रदेश के सतना में समोसे की दुकान चलाने वाले 63 साल के राजेंद्र प्रसाद सोनी और उनके बेटे ने आरोप लगाया है कि 4100 रुपये की बकाया किस्त नहीं चुकाने पर लोन रिकवरी एजेंट्स ने उन पर खौलता पानी फेंक दिया.

इस घटना के बाद लोन रिकवरी एजेंट्स के काम करने के तरीक़ों और उन पर निगरानी को लेकर सवाल खड़े हुए हैं.

बीबीसी हिन्दी से बातचीत में सतना के पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह ने कहा, “घटना के बाद तुरंत ही पीड़ित राजेंद्र सोनी और उनके बेटे निशांत की शिकायत पर निजी फ़ाइनेंस कंपनी के दो कर्मचारी, सानिया सिंह परिहार और हर्ष पांडे, के ख़िलाफ़ मारपीट, धमकी और गंभीर चोट पहुँचाने जैसी धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.”

पुलिस ने इस मामले में सानिया सिंह की शिकायत पर पिता-पुत्र के ख़िलाफ़ भी मारपीट का काउंटर केस दर्ज किया है.

By admin