भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार रात दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया था.
उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली स्थित उनके आवास पर लाया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री और अन्य प्रमुख नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
रात में कांग्रेस अध्यक्ष
मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस की पूर्व
अध्यक्ष सोनिया गांधी, केसी वेणुगोपाल समेत कांग्रेस के कई नेता रात में उनके आवास
पर पहुंचे.
केसी वेणुगोपाल ने एक्स पर जानकारी
दी है कि कांग्रेस ने अगले सात दिनों तक अपने सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं.
कांग्रेस शुक्रवार को कर्नाटक के बेलगावी में ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ रैली करने वाली थी.
गुरुवार शाम में तबीयत बिगड़ने के बाद मनमोहन सिंह को एम्स
में भर्ती कराया गया था और यहीं उन्होंने आख़िरी सांस ली.