• Sun. Mar 9th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

मनमोहन सिंह के स्मारक का रास्ता साफ! राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर आवंटित भूमि को परिवार ने किया स्वीकार – manmohan singh family gives approval for his burial place at rashtriya smriti sthal

Byadmin

Mar 7, 2025


नई दिल्ली: डॉ. मनमोहन सिंह के परिवार ने राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर उनके स्मारक के लिए सरकार द्वारा आवंटित भूमि को स्वीकार कर लिया है। यह स्मारक दिल्ली के राज घाट के पास स्थित समाधियों के परिसर में 900 वर्ग मीटर के भूखंड पर बनेगा। पिछले हफ्ते सिंह की बेटियां उपिंदर सिंह और दमन सिंह, अपने जीवनसाथी के साथ, भूखंड का जायजा लेने गई थीं। इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी, गुरशरण कौर ने सरकार को एक औपचारिक स्वीकृति पत्र भेजा।

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, समाधि परिसर में अब केवल दो खाली हिस्से बचे हैं। इस साल जनवरी में एक हिस्से पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के परिवार को देने का प्रस्ताव रखा गया था। दूसरा हिस्सा जिसका क्षेत्रफल 900 वर्ग मीटर है और जो राष्ट्रीय स्मृति स्थल के मध्य में स्थित है, सिंह के परिवार को प्रस्तावित किया गया।

By admin