• Sun. Dec 29th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

मनमोहन सिंह के स्मारक स्थल के लिए आवंटित होगी जगह, गृह मंत्रालय ने क्या कहा

Byadmin

Dec 28, 2024


मनमोहन सिंह

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर भारत ने सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है.

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन
सिंह के निधन पर पाकिस्तान से पहली प्रतिक्रिया आई है.

पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इसहाक़
डार ने सोशल मीडिया पर डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर दुख जताया है.

उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “पाकिस्तान के चकवाल ज़िले के एक गांव में पैदा हुए
डॉ. सिंह एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री और राजनीतिक शख़्सियत थे. वह अपनी
बुद्धिमत्ता और सौम्य व्यवहार के लिए जाने जाएंगे.”

उन्होंने लिखा, “अर्थशास्त्र के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों के अलावा, डॉ. सिंह
ने क्षेत्रीय शांति को बढ़ाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दिखाया. क्षेत्रीय
मुद्दों के प्रति उनका नज़रिया उनके उस विश्वास को प्रतिबिंबित करता था कि सामूहिक
प्रगति के लिए आपसी समझदारी, संवाद और सहयोग ज़रूरी है.”

“प्रधानमंत्री के तौर पर अपने
कार्यकाल के दौरान उन्होंने भारत पाकिस्तान के द्विपक्षीय रिश्तों को सुधारने में उल्लेखनीय
भूमिका निभाई.”

गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री
मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स
अस्पताल में निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार शनिवार को किया जाएगा.

कांग्रेस ने मनमोहन सिंह का स्मारक
बनाने की मांग की है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम नरेंद्र मोदी
को इस बारे में एक चिट्ठी लिखी है.

By admin