• Wed. Dec 25th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

मनु भाकर और मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड से जुड़ा विवाद क्या है जिस पर उनके पिता ने कहा- बच्चों को आईएएस बनाओ

Byadmin

Dec 24, 2024


मनु भाकर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मनु भाकर एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वालीं पहली भारतीय हैं

पेरिस ओलंपिक में दो मेडल जीतने वालीं निशानेबाज़ मनु भाकर और मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड को लेकर चर्चाएं तेज़ हैं.

सोमवार को सूत्रों के हवाले से ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई थीं जिनमें बताया गया था कि खेल मंत्रालय की 12 सदस्यीय पुरस्कार समिति ने खेल रत्न के लिए जिन नामों की सिफ़ारिश की है, उनमें मनु भाकर का नाम शामिल नहीं है.

इन रिपोर्ट्स के बाद मनु भाकर को खेल रत्न न दिए जाने की चर्चाओं ने ज़ोर पकड़ लिया.

अब मंगलवार को मनु भाकर, उनके पिता राम किशन और कोच जसपाल राणा ने बयान दिया है.

By admin