• Sun. Feb 23rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

मनु भाकर ने जीता बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर का ख़िताब

Byadmin

Feb 18, 2025


मनु भाकर बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर 2024 की विजेता बन गई हैं
इमेज कैप्शन, मनु भाकर को बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर 2024 का ख़िताब बीबीसी के डायरेक्टर जनरल टिम डेवी और भारतीय मुक्केबाज़ मैरी कॉम ने सौंपा

ओलंपियन मनु भाकर बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड 2024 की विजेता चुनी गई हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई वोटिंग के बाद उनके नाम की घोषणा की गई.

दिल्ली में आयोजित समारोह में बीबीसी के डायरेक्टर जनरल टिम डेवी और भारतीय मुक्केबाज़ मैरी कॉम ने मनु भाकर को ये अवॉर्ड दिया.

अवॉर्ड मिलने के बाद मनु भाकर ने कहा, “बीबीसी का इस अवॉर्ड के लिए शुक्रिया. यह उतार-चढ़ाव वाला सफर रहा है. मैंने बहुत सारे मैच जीते हैं, लेकिन यहां आपके सामने खड़ा होना मेरे लिए गर्व की बात है.”

उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि इससे ना सिर्फ़ देश की महिलाओं को बल्कि उन खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी जिनका सपना कुछ बड़ा करने का है.”



By admin