• Tue. Feb 4th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ममता बनर्जी ने अपनी किताब में कांग्रेस पर किए कई वार, बीजेपी पर भी बोलीं

Byadmin

Feb 4, 2025


ममता बनर्जी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ममता बनर्जी ने अपनी किताब में कांग्रेस पर सवाल उठाए हैं

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की नई किताब चर्चा में है. इस किताब में उन्होंने बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस पर भी निशाना साधा है.

कोलकाता पुस्तक मेले में उनकी तीन किताबों का विमोचन हुआ, लेकिन सबसे ज्यादा बहस “बांगलार निरबाचन ओ आमरा (बंगाल के चुनाव और हम)” पर हो रही है. इस किताब में 2024 लोकसभा चुनाव का विश्लेषण किया गया है.

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव में हार के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि कई राज्यों में गठबंधन की वजह से कांग्रेस को फ़ायदा हुआ, लेकिन पश्चिम बंगाल में कांग्रेस ने बीजेपी और वाम दलों से मिलकर तृणमूल कांग्रेस के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ा.

पश्चिम बंगाल कांग्रेस ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस, बीजेपी और वाम मोर्चे के नेता आपस में मिले हुए हैं.

By admin