• Tue. Jan 7th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ममता बोलीं BSF कर रही गलत काम,बांग्लादेशी घुसपैठियों को एंट्री दे रही है बीएसएफ, ममता बनर्जी ने लगाए सनसनीखेज आरोप, केंद्र सरकार पर साधा निशाना – cm mamata banerjee claims bsf helping infiltrators enter west bengal threatens for protest know all

Byadmin

Jan 2, 2025


कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बीएसएफ पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। जिला मैजिस्ट्रेट और प्रदेश के आला अफसरों की मीटिंग में उन्होंने दावा किया है कि बीएसएफ अवैध घुसपैठियों और गुंडों को राज्य में एंट्री दे रहा है। ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल को अशांत करना चाहती है, इसलिए इस्लामपुर, सीताई और चोपड़ा बॉर्डर से बांग्लादेशी गुंडों को बीएसएफ घुसपैठ करा रही है। ममता बनर्जी के आरोपों पर बीएसएफ और केंद्र सरकार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
लंबी है भारत-बांग्लादेश सीमा

बता दें कि भारत बांग्लादेश के साथ करीब 2,272 किलोमीटर लंबा बॉर्डर साझा करता है। सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ भारत-बांग्लादेश बॉर्डर की निगरानी करती है। बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार की विदाई के बाद भारत में घुसपैठ की आशंका बढ़ गई है। इस कारण केंद्र सरकार के निर्देश पर बीएसएफ ने पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय और त्रिपुरा में बांग्लादेश बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी है। अधिकारियों की मीटिंग में ममता बनर्जी ने दावा किया कि बीएसएफ अपने तैनाती वाले इलाकों में महिलाओं पर अत्याचार कर रही है। उन्होंने जिलाधिकारियों से पूछा कि अगर बीएसएफ वाले महिलाओं के साथ गलत करते हैं तो आपने विरोध क्यों नहीं किया?


ममता बनर्जी बोलीं-यह बीएसएफ का काम

बॉर्डर पर निगरानी में लापरवाही पर बोलते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल के साथ लगने वाली सीमा की रखवाली करना हमारे हाथ में नहीं है, यह बीएसएफ का काम है। तृणमूल कांग्रेस बॉर्डर की रखवाली नहीं करती है। डीएम को यह जानकारी होनी चाहिए कि भारत में एंट्री करने वाले बांग्लादेशी कहां जा रहे हैं? सीएम ने कहा कि वह बीएसएफ के काम करने के तरीकों के विरोध में केंद्र सरकार को पत्र भेजेगी। उन्होंने कहा कि अगर किसी राज्य सरकार को परेशान करने के लिए आतंकियों का समर्थन किया गया तो हमें विरोध करना होगा। ममता बनर्जी ने बताया कि वह केंद्र सरकार को इस बारे में बता चुकी है।

By admin