• Thu. Nov 6th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ममदानी ने हासिल की ऐतिहासिक जीत, पर असली चुनौतियां अब शुरू होंगी

Byadmin

Nov 6, 2025


न्यूयॉर्क का मेयर चुने जाने के बाद ज़ोहरान ममदानी मंच पर अपनी माँ मीरा नायर के साथ

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, न्यूयॉर्क का मेयर चुने जाने के बाद ज़ोहरान ममदानी मंच पर अपनी माँ मीरा नायर के साथ

ज़ोहरान ममदानी की ये जीत कई मायनों में ऐतिहासिक है. वह 1892 के बाद से न्यूयॉर्क के सबसे युवा मेयर हैं. साथ ही शहर के पहले मुसलमान और अफ़्रीका में जन्मे मेयर भी हैं.

उन्होंने पिछले साल चुनावी मैदान में क़दम रखा था. उस समय उनके पास न तो कोई बड़ी पहचान थी, न ही बहुत सारे पैसे और न किसी पार्टी का समर्थन.

यही वजह है कि उनकी एंड्रयू कुओमो और रिपब्लिकन उम्मीदवार कर्टिस स्लिवा पर मिली जीत असाधारण हो जाती है.

डेमोक्रेटिक पार्टी के वामपंथी धड़े को सालों से ऐसे ही नेता की तलाश थी.

ममदानी युवा और करिश्माई हैं. साथ ही वह अपनी पीढ़ी की तरह ही सोशल मीडिया पर भी सहज दिखते हैं. उनकी पहचान पार्टी के समर्थकों की विविधता को भी दिखाती है.

By admin