• Thu. May 29th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

मसान से होमबाउंड तक, निर्देशक नीरज घेवान का सिनेमा क्यों है ख़ास?

Byadmin

May 28, 2025


नीरज घेवान

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, नीरज घेवान (फ़ाइल फ़ोटो)

नीरज घेवान अब इंटरव्यू देकर थक गए हैं. कान फ़िल्म फ़ेस्टिवल में उनकी दूसरी फ़ीचर फ़िल्म ‘होमबाउंड’ को काफी सराहा गया है.

इस फ़िल्म की स्क्रीनिंग के बाद 9 मिनट तक खड़े होकर लोगों ने तालियां बजाईं. ये सब देखकर नीरज भावुक नज़र आए और ऐसा लगा कि उन्हें अपनी भावनाओं को जाहिर करने के लिए शब्द नहीं मिल रहे हों.

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि मैं खुद को दोहरा रहा हूं, मेरे पास कहने के लिए कुछ नया नहीं है.”

वो उस मौके पर ऐसा कह रहे हैं जब ज़्यादातर फ़िल्म निर्माता अपने काम को दूर तक ले जाने और खुद की पहचान को आगे बढ़ाने में हिचकिचाते नहीं हैं.

By admin