• Sat. Sep 20th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

मसूद अजहर के भाई की याद में जैश बनाएगा मेमोरियल, ऑपरेशन सिंदूर में हुई थी मौत

Byadmin

Sep 20, 2025


ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर मसूद अजहर के भाई युसुफ अजहर समेत 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया था। अब युसुफ अजहर के लिए पाकिस्तान के पेशावर में स्मारक बनने जा रहा है। इस कार्यक्रम में जैश के कई बड़े कमांडरों के शामिल होने की संभावना है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्यों की भी मौत हुई थी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर किया था। इस लिस्ट में जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर मसूद अजहर का भाई युसुफ अजहर भी शामिल था। वहीं, अब युसुफ अजहर के लिए मेमोरियल बनाने की तैयारी की जा रही है।

विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

युसुफ अजहर की स्मारक सेवा पाकिस्तान के पेशावर में मरकज शहीद मक्सूदाबाद में होगी, जिसमें जैश के कई बड़े कमांडरों के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

मसूद अजहर के 10 करीबियों की मौत

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य मारे गए थे। भारतीय सेना ने बहावलपुर स्थित जैश के मुख्यालय में जामिया मस्जिद सुभान अल्लाह पर हमला किया था, जिसमें युसुफ समेत कई आतंकियों की मौत हो गई थी। मसूद अजहर ने भी इन सभी की मौतों की पुष्टि की थी।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बयान जारी करते हुए मसूद अजहर ने बताया था कि इस हमले में उसके भाई के अलावा बड़ी बहन और उसके पति, भतीजा और उसकी पत्नी समेत 5 बच्चों की मौत हुई थी।

कई बड़े आतंकी हमलों को दिया अंजाम

मुंबई के 26/11 हमले से लेकर जम्मू कश्मीर के पुलवामा और उरी हमले का मास्टरमाइंड मसूद अजहर ही है, जिसे 2019 में संयुक्त राष्ट्र ने वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था। पिछले साल नवंबर में मसूद अजहर ने पाकिस्तान के पंजाब में भारत के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया था।

यह भी पढ़ें- 1 मिलियन डॉलर में ट्रंप लाए अपना Gold Card… कॉरपोरेट गोल्ड कार्ड से कितना अलग, क्या है फर्क?

By admin