• Sun. Oct 5th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

महमूद ग़ज़नवी ने जब सोमनाथ मंदिर पर हमला करके लूटा ‘छह टन सोना’ – विवेचना

Byadmin

Oct 5, 2025


सोमनाथ मंदिर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, गुजरात के गिर सोमनाथ ज़िले में सोमनाथ मंदिर स्थित है

20 साल तक ग़ज़नी पर राज करने के बाद सन 997 में वहाँ के बादशाह सुबुक तिगीन का निधन हो गया. इसके बाद सुबुक तिगीन के बेटे महमूद ने ग़ज़नी की गद्दी संभाली.

सुबुक तिगीन ने महमूद को अपना उत्तराधिकारी नहीं चुना था. दरअसल, वो अपने छोटे बेटे इस्माइल को अपना उत्तराधिकारी बनाना चाहता था.

उसकी मृत्यु के बाद उत्तराधिकारी का फ़ैसला तलवार से हुआ और मृत बादशाह की इच्छा पूरी नहीं हो सकी.

जिस समय उसके पिता की मृत्यु हुई, उस समय महमूद ख़ुरासान में था. वहाँ से उसने अपने भाई को पत्र लिखा कि वो चाहे तो महमूद के पक्ष में गद्दी छोड़ने के एवज़ में बल्ख़ और ख़ुरासान का गवर्नर बन सकता है.

By admin