• Wed. Mar 26th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

महाराष्ट्रः कॉमेडियन कुणाल कामरा के शो को लेकर विवाद, क्या है मामला?

Byadmin

Mar 24, 2025


कॉमेडियन कुणाल कामरा

इमेज स्रोत, @kunalkamra88

इमेज कैप्शन, कॉमेडियन कुणाल कामरा के शो के बाद शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की.

कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने एक शो में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ
शिंदे पर टिप्पणी की थी.
इसके बाद रविवार रात शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार में हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की.

इसका एक वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई ने शिव सेना
(एकनाथ शिंदे गुट) के हवाले से साझा किया.

कुणाल कामरा ने अपने शो में एक बॉलीवुड गीत की पैरोडी गाई थी. इसी दौरान, उन्होंने जो टिप्पणी की, वो शिंदे गुट के नेताओं को नागवार गुज़री है.

इस घटना के बाद उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना के नेता ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया.

संजय राउत ने एक्स पर लिखा, “कुणाल कामरा एक जानेमाने लेखक और स्टैंडअप कॉमेडियन हैं. कुणाल ने महाराष्ट्र की राजनीति पर व्यंग्यात्मक गाना लिखा, तो शिंदे गैंग को मिर्ची लगी. उनके लोगों ने कामरा का स्टूडियो तोड़ दिया. देवेंद्र जी, आप कमज़ोर गृह मंत्री हो.”

इससे पहले, मुंबई के ठाणे में शिव सेना (एकनाथ शिंदे गुट) की
युवा सेना ने वागले एस्टेट पुलिस स्टेशन के बाहर कॉमेडियन कुणाल कामरा के ख़िलाफ़
विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने कॉमेडियन के फ़ोटोग्राफ़्स भी जलाए.

दरअसल, संजय राउत ने कॉमेडियन कुणाल कामरा का वीडियो पोस्ट करते हुए एक्स पर लिखा था, “कुणाल का कमाल. जय महाराष्ट्र.”

इसको लेकर, शिव सेना (एकनाथ शिंदे गुट) के सांसद नरेश म्हस्के ने कहा, “कुणाल
कामरा पैसे के लिए हम पर और हमारे नेता पर टिप्पणी कर रहे हैं. कुणाल कामरा अब तुम
मुंबई में नहीं, हिंदुस्तान में भी घूम नहीं सकते. हमारे शिवसैनिक आपको आपकी जगह
दिखाएंगे.”

शिंदे की पार्टी के प्रवक्ता ने संजय राउत पर भी हमला बोला.

उन्होंने कहा, “संजय राउत अगर आप में हिम्मत है, तो आप हम पर
टिप्पणी करो.”

By admin