• Sun. Aug 31st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

महाराष्ट्र: कथित गोरक्षकों से परेशान किसान बोले- ‘गोरक्षा’ के नाम पर हमारी गायें लूटी जा रही हैं

Byadmin

Aug 31, 2025


जालना ज़िले का गेवराई बाज़ार

इमेज स्रोत, shrikant bangale

इमेज कैप्शन, जालना ज़िले के गेवराई बाज़ार में किसान अपने मवेशी बेचने के लिए लाते हैं

“यह एक रैकेट है. तथाकथित गोरक्षक किसानों की गायें लूटते हैं. इसमें गोरक्षा या गाय की सेवा जैसा कुछ भी नहीं है.”

यह कहना है महाराष्ट्र के एक युवा किसान दत्ता धागे का.

कुछ दिन पहले, दत्ता धागे और कई दूसरे किसानों ने संगमनेर तहसीलदार ऑफ़िस के बाहर अपनी गायें और बछड़े लेकर विरोध प्रदर्शन किया था.

वे महाराष्ट्र के गोहत्या प्रतिबंध क़ानून में संशोधन की मांग कर रहे हैं. इसी मांग को लेकर राज्य के संगमनेर, अहिल्यानगर, सोलापुर, बुलढाणा और लातूर सहित कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया गया.

By admin