• Thu. Apr 3rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

महाराष्ट्र के नंदुरबार के आज भी जारी है महिलाओं को डायन बतलाकर जान लेने वाली प्रथा

Byadmin

Apr 2, 2025


महाराष्ट्र
इमेज कैप्शन, नंदुरबार में आज भी महिलाओं को डायन कहा जाता है

“क्या कोई कम पड़ गया?”

एक महिला कहाँ कम पड़ जाती है? महिलाओं की कमी कहां है?

45 साल की सुगीबाई वसावे (बदला हुआ नाम), जिन्हें गांव ने डायन घोषित किया. उनका पूछा गया सवाल वास्तव में इतना सामूहिक था कि इसे समझने के लिए भीलोरी से किसी अन्य भाषा में अनुवाद करने की भी जरूरत नहीं थी.

“एक महिला गर्भ में बच्चे का पोषण करती है. वह जन्म देती है. एक महिला अपने बच्चे को भी खिलाती है. तो एक महिला अकेले किसी की बुराई के खिलाफ कैसे उठ सकती है?”

By admin