महाराष्ट्र के वाशिम जिले में एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं लेकिन आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर से ही देखा जा सकता है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के वाशिम जिले में एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और फिर घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। आनन-फानन में दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश की जाने लगी।
आग इतनी भीषण थी कि तीसरी गाड़ी को भी बुलाया गया है। अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। कपड़े की दुकान में आग होने के कारण इसे काबू पाने में मुश्किल आ रही है। घटनास्थल पर कई लोग जमा हैं। आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर से ही देखा जा सकता है।
पुलिस भी मौके पर मौजूद
दमकल विभाग के कर्मचारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में बताया, ‘हमें जैसे ही कपड़े की दुकान में आग की सूचना मिली, हम तुरंत मौके पर पहुंचे। आग काफी भयानक थी और दमकल की दो गाड़ियां इसे बुझाने की कोशिश कर रही हैं। तीसरी गाड़ी को भी बुलाया गया है।’
उन्होंने कहा कि ‘आग पर अभी भी काबू नहीं पाया जा सका है। पुलिस भी मौके पर मौजूद हैं। हमने वाशिम जिले से भी दमकल की अन्य गाड़ियों को भी बुलाया है।’
यह भी पढ़ें- Kaithal News: आंगनबाड़ी केंद्र में फटा गैस सिलिंडर, बाल-बाल बचे नौनिहाल; दो वर्कर बेहोश