• Wed. Nov 27th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

महाराष्ट्र चुनाव: ‘एक हैं तो सेफ़ हैं’ और ‘वोट जिहाद’ खेती-किसानी के मुद्दों पर कैसे हावी हुए?

Byadmin

Nov 27, 2024


छत्रपति संभाजीनगर के वरुड गांव की दादी

“हम किसान हैं, सिर्फ़ खेती-किसानी के मुद्दे पर वोट करेंगे. हमारे लिए उपज की कीमतें महत्वपूर्ण हैं. हम जाति के आधार पर वोट नहीं देंगे.”

विधानसभा चुनाव के दौरान जब मैं किसानों के मुद्दे पर स्टोरी करने के लिए फ़ील्ड में था तो किसान कैमरे पर यही बात बार-बार दोहरा रहे थे.

ये बात भी सही है कि कैमरे पर कोई ये नहीं कहता कि वो जाति के आधार पर वोट करेगा. इसमें भी कोई शक नहीं है कि किसानों के लिए उनकी फसल की कीमत, खेती-किसानी के मुद्दे अहम हैं. राज्य में चुनाव के दौरान किसानों को सोयाबीन और कपास का गारंटी मूल्य से कम दाम मिल रहा था.

हालांकि, चुनाव परिणाम से ये साफ है कि इस मुद्दे को चुनाव में ज़्यादा जगह नहीं मिली. महायुति गठबंधन बड़ी जीत के साथ सत्ता में वापसी कर रहा है.



By admin