• Mon. Nov 25th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

महाराष्ट्र चुनाव: बाल ठाकरे की विरासत पर क्या बीजेपी ने क़ब्ज़ा कर लिया है?

Byadmin

Nov 25, 2024


बाल ठाकरे और मोदी

इमेज स्रोत, STR/AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, 20 मार्च 2003 को ली गई इस तस्वीर में शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे से मुलाक़ात करते नरेंद्र मोदी. उस वक्त नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे.

राज ठाकरे 2005 में शिवसेना से बग़ावत कर अलग हो गए थे. तब बाल ठाकरे ज़िंदा थे. राज ठाकरे की बग़ावत के वक़्त बाल ठाकरे की उम्र लगभग 80 साल हो रही थी.

कहा जाता था कि बाल ठाकरे वाला तेवर राज ठाकरे में ही है और अपने चाचा की विरासत के असली दावेदार वही हैं.

राज ठाकरे की बग़ावत से बाल ठाकरे दुखी थे और उन्होंने लोकप्रिय मराठी गीत की चंद लाइन कहते हुए राज ठाकरे से लौटने की अपील की थी.

मराठी गीत की लाइन थी- ‘या चिमण्यांनो, परत फिरा रे घराकडे अपुल्या, जाहल्या तिन्हीसांजा जाहल्या…’ यानी छोटी गौरैयों को अपने घोंसले में लौट आना चाहिए.

By admin