• Mon. Nov 18th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

महाराष्ट्र चुनाव में आईटी इंजीनियर, पत्रकार और एमपीएससी की तैयारी करने वाले भी मैदान में

Byadmin

Nov 18, 2024


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव

इमेज स्रोत, Facebook

इमेज कैप्शन, बाएं से दाएं- राज असरोंडकर, प्रेमलता सोनोने, चांगदेव गिट्टे और सचिन सिधे जैसे उम्मीदवार या तो निर्दलीय या फिर ऐसी पार्टी से चुनावी मैदान में हैं जिनकी चर्चा नहीं है

महाराष्ट्र का 2024 का विधानसभा चुनाव कई मायनों में अलग है. इस चुनाव में एमएनएस के अलावा छह प्रमुख राजनीतिक दलों के साथ ही तीसरे गठबंधन के उम्मीदवार भी मैदान में हैं.

इसके साथ ही बागी भी मज़बूती के साथ दावेदारी पेश कर रहे हैं. वहीं मैदान में कुछ ऐसे लोग हैं जो अलग तरह के एजेंडे के साथ उतर रहे हैं.

इनमें से कुछ ऐसे हैं जो महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) की तैयारी कर रहे हैं, कुछ ऐसे हैं जो आईटी इंजीनियर हैं, वहीं कुछ सामाजिक आंदोलन से अब राजनीति में उतर रहे हैं.

हमने इस स्टोरी में ये जानने की कोशिश की है कि ये उम्मीदवार चुनावी मैदान में क्यों उतर रहे हैं? उनके एजेंडे क्या हैं? जानिए ऐसे ही उम्मीदवारों के बारे में.

By admin