• Mon. Nov 18th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

महाराष्ट्र चुनाव: सोशल मीडिया पर प्रचार में बीजेपी को फ़ायदा पहुंचाने का आरोप, मेटा कंपनी ने क्या कहा?

Byadmin

Nov 18, 2024


महाराष्ट्र के कई नेताओं की तस्वीरें
इमेज कैप्शन, पाँच सामाजिक संगठनों ने एक साथ आकर एक रिपोर्ट जारी की है.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार का दौर सोमवार को थमने वाला है. इस चुनाव के लिए प्रचार के दौरान चुनाव क्षेत्र से लेकर सोशल मीडिया पर घमासान दिखा है.

इस बीच राजनीतिक पार्टियों के सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार को लेकर पाँच सामाजिक संगठनों ने एक साथ आकर एक रिपोर्ट जारी की है.

इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ‘2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में फेसबुक चलाने वाली मेटा कंपनी के विज्ञापनों में महायुति गठबंधन (बीजेपी, शिवसेना शिंदे गुट, एनसीपी अजित पवार गुट) को तरजीह दी जा रही है.’

इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ‘मेटा’ ने इस कैंपेन के लिए अपने नियमों में भी बदलाव किया है और बीजेपी को क़ानून तोड़ने की आज़ादी दी है.

By admin