• Tue. Mar 18th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

महाराष्ट्र: नागपुर के महाल में क्यों हुई हिंसा, पुलिस ने क्या बताया?

Byadmin

Mar 18, 2025


नागपुर के महाल में दो गुटों के बीच झड़प

इमेज स्रोत, ANI

महाराष्ट्र में नागपुर के महाल इलाके में सोमवार, 17 मार्च की रात दो गुटों के बीच झड़प और पत्थरबाजी की घटना हुई.

घटना के बाद इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. नागपुर पुलिस आयुक्त डॉ. रविंदर सिंघल ने बताया कि स्थिति अभी शांत है.

इस घटना में कुछ लोगों के साथ-साथ दो पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की ख़बर है. हालांकि, पुलिस की ओर से घायलों की संख्या की पुष्टि नहीं की गई है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री और नागपुर से सांसद नितिन गडकरी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

By admin