2019 में बीजेपी-शिवसेना के बहुमत की भविष्यवाणी
पांच साल पहले महाराष्ट्र चुनाव में भी एग्जिट पोल ज्यादा कमाल नहीं कर पाए थे। एक-दो सर्वे एजेंसियों को छोड़कर अधिकतर सर्वेक्षणों में बीजेपी -शिवसेना को भारी बहुमत की भविष्यवाणी की गई थी, जो नतीजों में गलत साबित हुई। हालांकि 2019 के तमाम सर्वे में महायुति को पूर्ण बहुमत मिलने का दावा किया गया था, जो सही साबित हुआ, मगर सीटों का अनुमान गलत निकला। महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे, तब पता चलेगा कि एग्जिट पोल के नतीजे जनता के फैसले के कितने करीब हैं।
पहले भी आंकड़ों में फ्लॉप ही रही थीं अधिकतर सर्वे एजेंसियां
2019 के एग्जिट पोल में एक्सिस माय इंडिया ने बीजेपी शिवसेना गठबंधन के लिए 166 से 194 सीटों का अनुमान लगाया था। इस सर्वे में कांग्रेस-एनसीपी को 86 सीटें दी गई थीं, जबकि अन्य को 8 सीटें देने की संभावना जताई गई थी। सी वोटर ने बीजेपी-शिवसेना को 182 से 206 सीटों की भविष्यवाणी की थी। यूपीए यानी कांग्रेस-एनसीपी के लिए 72-98 सीटों की संभावना जताई गई थी। जन की बात ने भी बीजेपी गठबंधन को 243 सीटों का अनुमान लगाया था, एनसीपी कांग्रेस के लिए 52-59 सीटें जीतने की संभावना जताई गई थी। टाइम्स नाऊ ने भी महायुति को 230 और कांग्रेस गठबंधन को 48 सीट मिलने का अनुमान लगाया था।
महायुति को बहुमत मिला मगर सीटें अनुमान से कम थीं
पिछले चुनाव में बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन था। बीजेपी 164 और शिवसेना 124 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। एनसीपी और कांग्रेस ने भी 125-125 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। चुनाव परिणाम में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 161 सीटें मिली थीं जबकि एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन ने 98 सीटों पर जीत हासिल की थी। 13 सीटें निर्दलीय के खाते में गई थी। बीजेपी को 105, अविभाजित शिवसेना को 56, अविभाजित एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटों पर जीत मिली थी।